रांची , झारखण्ड | अगस्त | 19, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में 25 अगस्त,रविवार को महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया है.इस उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सिख पंथ की महान शख्शियत भाई गुर इकबाल सिंह जी,माता विपनप्रीत कौर जी एवं भाई अमनदीप सिंह जी माता कौलां,अमृतसर वाले विशेष रूप से शिरकत कर शहर की साध संगत को गुरबाणी कीर्तन एवं कथा से निहाल करेंगे.स्थानीय रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों द्वारा भी शबद गायन किया जाएगा.सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दीवान की समाप्ति सुबह 10 बजे होगी.समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी एवं महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने शहर की साध संगत से इस गुरमत समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने का आह्वान किया है.
