रांची, झारखण्ड । मई | 03, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा 6 मई रविवार को महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया है.
इस महान गुरमत समागम में सिख पंथ की महान शख्सियत भाई साहब भाई गुरइकबाल सिंह जी (माता कौलाँ,अमृतसर वाले) एवं भाई अमनदीप सिंह जी (माता कौलाँ,अमृतसर वाले) विशेष रूप से शिरकत करेंगे.इस उपलक्ष्य में सजाए जाने वाले दीवान की शुरुआत सुबह 9:00 बजे होगी जिसमें भाई गुरइकबाल सिंह जी एवं भाई अमनदीप सिंह जी शबद कीर्तन कर रांची की साध संगत को निहाल करेंगे.आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर 1:30 बजे होगी. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने रांची की समूह साध संगत से इस महान कीर्तन समागम में हाजिरी भरने का आह्वान किया है.
महान गुरमत समागम को सफल बनाने के लिए गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाई गई जिसमें समागम को सफल बनाने के लिए सेवादारों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गई. बैठक का संचालन सभा के सचिव मनीष मिढ़ा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नरेश पपनेजा ने किया