Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व अत्यन्त धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में आयोजित

रांची, झारखण्ड  | मार्च  | 01, 2022 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में दिनाँक 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि पर्व अत्यन्त धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया । मन्दिर में विराजमान कामना शिव लिंग का रजत श्रृंगार किया गया तथा शिव लिंग व सम्पूर्ण शिव परिवार का आक , धतूरा ,गैंदा , रजनीगन्धा के फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया । बड़ी संख्या में प्रातः से ही भक्तगण कामना शिव लिंग का दर्शन कर भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे ।
रात्रि 8:30 बजे से भोले बाबा के दरबार में संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया । श्याम मण्डल के सदस्यों ने गणेश वन्दना के पश्चात
* आज भोलेनाथ की शादी है
* एक दिन वो भोला भण्डारी बनके वृजनारी गोकुल में आ गये
* भोले भण्डारी की शम्भू त्रिपुरारी की माला जपो
* तेरे दरबार पे सदा शिव भोले सर हमारा झुका ही रहेगा इत्यादि भजनों की लय पर भक्तजन को शिव प्रेम से सरोबर कर दिया ।
इस अवसर पर शिव शंकर को अबीर – गुलाल – चन्दन अर्पित कर पेड़ा – ठंडाई , व फल मेवा का भोग अर्पित किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , विवेक ढाँढनीयाँ , अरुण धानुका , नितेश केजरीवाल , राकेश सारस्वत , सुदर्शन चितलांगिया , मनोज ढाँढनीयाँ , नितेश लाखोटिया , लल्लू सारस्वत का विशेष सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply