Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्रावण अधिक मास के अवसर पर सामूहिक महा रुद्राभिषेक

राची, झारखण्ड | अगस्त | 16, 2023 ::

माहेश्वरी महिला समिति रांची द्वारा श्रावण अधिक मास के अवसर पर 15 अगस्त को सामूहिक महा रुद्राभिषेक माहेश्वरी भवन ( सेवा सदन के पास ) में आयोजन किया गया |
कोलकाता से गोपाल जी व्यास जी के सानिध्य में शिव मंत्र, भजन एवं शिव श्रृंगार के साथ महाअभिषेक संपन्न हुआ |
25 जोड़ो जजमान ने परिवार के साथ श्रद्धा भक्ति से पार्थिव शिवलिंग की पूर्ण पूजा की |
व्यास जी द्वारा भजनो की गूंज से सारा परिसर भक्तिमय हो गया l महा आरती के बाद सभी ने व्यास जी से आशीर्वाद लिया |
आये हुए सभी सदस्य का प्रसाद की तैयारी भवन में ही की गई |

आज के इस कार्यक्रम में झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राज कुमार मारू, प्रदेश महिला समिति सचिव संगीता चितलांगिया,पूर्व सभा अध्यक्ष जुगल मारू, वर्त्तमान अध्यक्ष किशन साबू , सचिव नरेंद्र लखोटिया, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री , सचिव हेमंत चितलांगिया,महिला समिति अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव विमला फलोर, कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, संयोजिका वंदना मारू, अनीता साबू, रेखा कल्याणी, भावना काबरा , पूर्व अध्यक्ष सुमन चितलांगिया, रेनू फलोर ,विजयश्री साबू के साथ शारदा लड्डा,मंजू मंत्री,सरोज राठी, ममता डागा,कुमुद लखोटिया, सीमा मालपानी, पूनम राठी,नेहा साबू, खुशबू साबू , सरिता चितलांगिया, सुमन बाहेती, शिखा बिरला , विनीता चितलांगिया, लक्ष्मी चितलांगिया, माहेश्वरी सभा, युवा संगठन एवं समाज के सभी गणमान्य सदस्य का साथ रहा |

Leave a Reply