Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची ने लाबेद में बच्चों के संग मनाया स्वतंत्रता दिवस

राची, झारखण्ड | अगस्त | 16, 2023 ::

जेसीआई राँची ने मंगलवार, 15 अगस्त को लाबेद गांव में बच्चों एवं गांव के निवासियों के साथ 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
ज्ञात हो कि 15 वर्ष पहले जेसीआई राँची ने लाबेद गांव को गोद लिया है और तब से प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस गांव के लोगों के साथ मनाते आया है।

अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने गांव के मुखिया का स्वागत कर ध्वजारोहण किया एवं लोगों को संबोधित किया, उन्होंने कहा हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है एवं विकास की ओर अग्रसर है हमारा देश तभी विकसित होगा जब समाज के हर वर्ग के लोग शिक्षित होंगे।
जेसीआई राँची के द्वारा इस गांव के बच्चों के लिए एक स्कूल का निर्माण किया गया है, जिसमें गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है।
इस महोत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके बाद बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री बांटी गई एवं गांव वालों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

सचिव तरुण अग्रवाल, सुशील केडिया, मोहित वर्मा, विक्रम चौधरी, अनुभव अग्रवाल, प्रतीक जैन, सनी केडिया, निखिल मोदी,उदित तुलस्यान, उमंग ताईवाला, सुगम सरावगी, तपिश केडिया व अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शुभम बुधिया, अक्षत आनंद एवं रजत साबू ने इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

Leave a Reply