Breaking News

मंगलवार के दिन लगने वाला है चन्द्रग्रहण :: प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज

खण्डग्रास चन्द्रग्रहण ……

प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने बताया कि, मंगलवार के दिन लगने वाला है चन्द्रग्रहण –

भारत में दृश्यमान है, साथ ही यूरोप, एशिया,ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका,आदि देशों में भी लगेगा,
ग्रहण काल कज कुल अवधि 02 घँटे 58 मिनट है,
धनु राशि में ग्रहण है,
ग्रहण का स्पर्श काल – 01.31
मध्य काल – 03.00
मोक्ष काल – 04.30
सूतक – 9 घँटे पूर्व सूतक लग जायेगा, इस अवधि में देवी-देवताओं के विग्रह को स्पर्श नहीं किया जाता,
किंतु इस काल में जाप आदि का विशेष महत्व है।
किसी भी प्रकार में भोजनादि निषेध होता है,
(बालक, बृद्ध और अस्वस्थ को छोड़कर),

12 राशियों पर प्रभाव ——–
मेष – मान हानि,
बृष – धनलाभ,
मिथुन – स्त्री पीडा, अर्थ हानि,
कर्क – स्वास्थ्य हानि,
सिंह – चिंता, शारीरिक पीड़ा,
कन्या – धनलाभ,
तुला – धनसिद्धी,
बृश्चिक – मान भंग,
धनु – घात, रोग,
मकर – पारिवरिक चिंता,
कुम्भ – सुख, लाभ,
मीन – मानसिक कष्ट।

Leave a Reply