Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

छठ पूजा के उपलक्ष में धुर्वा डैम स्थित पार्क में लाइव चित्रकला

झारखण्ड

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 27, 2017 :: झारखण्ड संस्कृति निदेशालय और कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान छठ पूजा के उपलक्ष में धुर्वा डैम स्थित पार्क में लाइव चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर रांची शहर के प्रतिभावान बाल चित्रकारों (10 वर्ष से 18 वर्ष) के द्वारा छठ पूजा के विषय पर चित्रण किया गया| | इस कार्यशाला में संस्था के बच्चों ने जल रंग, ऐक्रेलिक कलर के माध्यम छठ पूजा के मनोरम दृश्यों को जीवंत कर दिया | इस कार्यशाला का शुभारंभ झारखण्ड पर्यटन, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने किया | उन्होंने भी कैनवास पर चित्रकारी कर बच्चों का मनोबल बढाया एवं उन्हें बच्चों को अपनी कला के माध्यम से झारखण्ड का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया |

झारखण्ड

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं कलाकृति के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने बताया की इस तरह के कार्यशालों से बच्चों में छिपी हुवी प्रतिभावाओं को निखारने का अवसर मिलता है एवं दर्शकों में कला के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है । बच्चों द्वारा बनाई गयी चित्रों की प्रदर्शनी आड्रे हाउस स्थित कला दीर्घा में लगाई जाएगी | कार्यशाला में भाग लेने वाला सभी कलाकरों (10 वर्ष से 18 वर्ष) जिसमे  हर्षिता, आकाश, जोयोन, हर्ष, विकाश, सुमित, पियूष, कुणाल, स्पर्श एवं सुमित पाल को झारखण्ड संस्कृति निदेशालय द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में  झारखण्ड संस्कृति निदेशालय के निदेशक अशोक कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, गंगा राम महतो एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के शशिकांत एवं रजनी कुमारी का मात्वापूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply