रांची, झारखण्ड | मई | 01, 2017 :: न्यूज़ पोर्टल लेन्स आई अब हिन्दी में भी होगा। आज झारखण्ड के नगर विकास एवं परिवहन मंत्री सी पी सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त के अलावा लेन्स आई के मेन्टर रजत गुप्ता, झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के महासचिव शिव कुमार अग्रवाल, कार्यकारी प्रेसिडेंट राजीव नयनम, वाइस प्रेसिडेंट संजय समर मौजूद थे. उद्घाटन समारोह विधान सभा के विधायक आवासीय हॉल, रांची, झारखण्ड में हुआ
www.lenseyenews.com