Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

संत जेवियर्स कॉलेज राँची मे आदिवासीयों के उन्नयन पर व्याख्यान 30 मई को

राची, झारखण्ड | मई | 28, 2024 ::

30 मई 2024 को संत जेवियर्स कॉलेज राँची के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कॉलेज के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से जनजातीय विषय “गौरव – गरिमा के साथ विकास: आदिवासियों के संदर्भ में ” पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है| व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, एस.जे. विषय सम्बन्धित जानकारियाँ साझा करेंगे| इस दौरान जनजातीय विकास, उनके उन्नयन पर जोर देना, सामाजिक, राजनीतिक साँस्कृतिक , पर्यावरण विकास पर मानवीय दृष्टीकोण से समर्थन करना | व्याख्यान में जनजातीय मामलों में रूचि रखने वाले , कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी सम्मिलित होंगे| विभागाध्यक्ष डॉ मारकुस बारला ने बताया कि व्याख्यान से समाज में आदिवासियों को आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व रणनीति बनाकर कदम बढ़ाने में बल मिलेगा।

Leave a Reply