राची, झारखण्ड | जून | 08, 2024 ::
मारवाड़ी कॉलेज रांची ने वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन का लास्ट एक्सटेंशन डेट 12 जून तय किया। बीसीए , बीबीए के आबादक विद्यार्थियों के लिए एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट 19,20 और 22 जून को होगा। टेस्ट के उपरांत पहला सिलेक्शन लिस्ट 24 जून को प्रकाशित होगा। इच्छुक विद्यार्थी बीएससी आईटी, सीएस, एफडी, सीएनडी,अमानत और डीपीएफएम में 14 जून से अपना एडमिशन डायरेक्टली वोकेशनल ऑफिस में आकर करवा सकते है।