Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

पंजाबी हिंदू बिरादरी में ललिता नागपाल का श्रद्धांजलि समारोह और पगड़ी रस्म

राची, झारखण्ड | मार्च | 23, 2024 ::

शहर के जाने-माने समाजसेवी संदीप नागपाल की माता का का देहांत जो 20 मार्च को उनके घर कांके रोड में हो गया था उनका श्रद्धांजलि समारोह और रसम पगड़ी पंजाबी हिंदू बिरादरी के पंजाबी भवन में संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं के द्वारा हरदेव वाणी और अवतार वाणी का शब्द गायन किया गया उसके उपरांत कई लोगों ने स्व ललिता नागपाल के जीवन से प्रेरणा लेकर जिंदगी जीने का भाव को सांझा किया सभी लोगों ने वहां पर स्व ललिता नागपाल के मधुर व्यवहार और ईश्वर निरंकार के प्रति समर्पित और हमेशा एक दूसरों का सहयोग करना साथ साथ प्यार नम्रता सहनशीलता उनके जीवन का आधार रहा यह भाव भी उनके प्रति आए हुए श्रद्धांजलि समारोह में लोगों ने सांझा किया श्रद्धांजलि समारोह में पंजाबी हिंदू बिरादरी के सदस्यों के अलावा रांची के विधायक चंदेश्वर प्रसाद सिंह झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री आदित्य मल्होत्रा रोहित पोद्दार अमित शर्मा शैलेश अग्रवाल पवन मंत्री विभिन्न संस्थाओं के कई गणमान्य लोगों ने वहां पहुंचकर ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की अंत में वहां पर आए हुए सभी लोगों को रविवार 24 मार्च को संत निरंकारी सत्संग भवन में जो उनकी याद में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा वहां पर भी पंजाबी समाज और विभिन्न संस्थाओं पदाधिकारी को प्रेरणा दिवस मे शामिल होने के लिए विनती की गई

 

 

Leave a Reply