रांची, झारखण्ड | मई | 30, 2020 :: जुनून, दीवानगी पागलपन जैसे कुछ ऐसे शब्द हैं , जो अगर मन मस्तिक में छा जायें तो आदमी कुछ भी कर गुजरता है । उसे फिर किसी बात की चिंता नहीं सताती है । वह अपने काम में पूरी तरह से मगन हो जाता है , अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाता है । कुछ ऐसा ही कांके रोड निवासी कृष्ण कुमार के के साथ देखने को मिल रहा है । वे पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद और गरीबों को भोजन कराने की जुगत में जुड़े हुए हैं। वे ना सिर्फ उन्हें भोजन ही करा रहे हैं , बल्कि उन्हें कच्चा अनाज भी मुहैया करा रहे हैं। गरीबों के प्रति उनके मन में जो दर्द छलक कर सामने आया है उनकी बानगी कुछ इस प्रकार है । अपने स्तर से पैसों की जुगाड़ कर अपने घर पर ही भोजन बनवा रहे हैं और अपने वाहन पर बनाए गए भोजन को लेकर रिंग रोड स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द रहने वाले गरीब परिवारों के घरों में जाकर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं । वे बताते हैं कि जब उन्होंने पहली बार इन गरीबों को भोजन कराया तो बड़ा ही सकून मिला । अब तो इन गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना और भी जरूरी हो गया है , क्योंकि लॉकडॉन के दौरान इनके पास काम करने को कुछ भी नहीं बचा है जिससे वे कमाकर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । कृष्ण कुमार ने बताया कि वे भी अपने अस्तर से हर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें भोजन उपलब्ध हो सके । इसके लिए अगर उन्हें कर्ज भी लेकर भोजन कराना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे , उनका अभियान जारी रहेगा ।
Related Articles
13 सदस्यीय झारखंड वुशु दल 5वे फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगी
राँची, झारखण्ड । जून | 17, 2018 :: 13 सदस्यीय झारखंड वुशु दल 5वे फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालन्धर में दिनांक 19 से 24 जून तक आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सभी राज्य इकाई भाग […]
ग्रेट खली से मिले सिक्ख समुदाय के लोग :: गुरुद्वारा आने का दिया निमंत्रण
राँची, झारखण्ड | दिसम्बर | 19, 2022 :: सिक्ख समुदाय के लोगों ने की ग्रेट खली से मुलाकात। गुरुद्वारा आने का दिया निमंत्रण खली निजी कार्यक्रम में रांची आए हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपए का चेक प्रदान किया
राची,झारखण्ड | मार्च | 28, 2023 :: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपए का चेक प्रदान किया। इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल दुमका, साहिबगंज और पूर्वी […]