खूंटी, झारखण्ड । अक्टूबर | 07, 2017 :: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा खूंटी जिला के प्रखंड कर्रा प्रखंड बालसिरिंग गांव में राज्य संपोषित योजना मध्य से बालसिरिंग मोड से कारो नदी तक पथ निर्माण का शिलान्यास मंत्री महोदय द्वारा किया गया इस पथ की लंबाई 2.94 किलोमीटर है ।
