Breaking News

खग्रास चंद्रग्रहण 27 जुलाई को लगेगा जो की संपूर्ण भारत में दृश्य मान होगा रात्रि 11.54 पर स्पर्श काल है मध्य 1:52 मिनट जब की समाप्ति 2:43 में होगा

 

खग्रास चंद्रग्रहण 27 जुलाई को लगेगा जो की संपूर्ण भारत में दृश्य मान होगा रात्रि 11.54 पर स्पर्श काल है मध्य 1:52 मिनट जब की समाप्ति 2:43 में होगा

भारत के अलावा यूरोप जापान रूस चीन अफ्रीका एशिया ऑस्ट्रेलिया के महाद्वीप में भीड़ दृश्यमान होगा

*9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा* जिसमें घर अथवा मंदिरों में भगवान के दरबार का पाठ बंद हो जाएगा विग्रह को स्पर्श नहीं करेंगे बालक वृद्ध रोगी एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य लोगों के लिए किसी भी प्रकार को भोजन ग्रहण करना या जल ग्रहण करना वर्जित माना जाता है

ग्रहण का फल अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेंगे जैसे मेष राशि के जातकों को मानसिक कष्ट पुलिस को शारीरिक कष्ट जबकि मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा किंतु कर्क राशि के जातकों की अर्थ हानि होगी सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य बाधा और कन्या राशि के जातकों को भी शारीरिक पीड़ा किंतु तुला राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना है वृश्चिक राशि के जातकों को धन वृद्धि वृद्धि होगी लेकिन धनु राशि के मानसिक संताप के कारण परेशान होंगे मकर राशि के जातकों को भी रोग के कारण परेशानी कुंभ राशि के जातकों को पारिवारिक चिंता होगी जबकि मीन राशि के जातकों को सुख भोग प्राप्त होगा

*डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज*

Leave a Reply