Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बी. आई. टी मेसरा मे कार्यक्रम खादी चर्चा

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 13, 2023 :: यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बी. आई. टी मेसरा, राँची मे संस्थान के निर्देशक डॉ. विनय शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस. एस) इकाई द्वारा देश में चल रहे खादी महोत्सव के मौके पर ‘ खादी चर्चा ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विभिन्न तरह की गतिविधियों हुई, इसमें मुख्यतः निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान विद्यार्थियों ने खादी, ग्रामोद्योग एवं अन्य स्थानीय उत्पादों को उपयोग करने तथा इनके बारे में जागरूकता पैदा करने एवं देश के प्रगति में भागीदार बननें की शपथ ली।
कार्यक्रम का संचालक एन. एस. एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश पांडेय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज झा एवं प्रभात रंजन महतो द्वारा किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक संगम , राहुल, सूरज, रमन, रोहित,रूपाली एवं अन्य छात्र छात्रों का योगदान रहा ।

Leave a Reply