Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कार्तिक उरांव महाविद्यालय, रातू :: ना नशा करेंगे और ना नशा करने देंगे की स्वयंसेवकों ने ली शपथ

 

रांची , झारखण्ड | जून | 26, 2019 :: राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्तिक उरांव महाविद्यालय, रातू, राँची इकाई द्वारा ” अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध एवं अवैध तस्करी निषेध” दिवस के अवसर पर “न्याय स्वास्थ्य के लिए – स्वास्थ्य के लिये न्याय” ( जो इस वर्ष का थीम है) विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ मीना मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राँची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे विश्व मे नशापान एक गंभीर चुनौती है एवं इसको नियंत्रण करने हेतु वैश्विक स्तर पर 1987 से प्रारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में नशापान विकराल रूप धारण कर लिया है एवं यहाँ की युवा पीढ़ी इसके गिरफ्त में आ रहें हैं।उन्होंने कहा कि नशापान के कारण पारिवारिक कलह बहुत ज्यादा बढ़ें हैं और स्वास्थ्य पर इसका काफी प्रभाव दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि झारखंड के केवल जमशेदपुर में लगभग 30000 युवा नशापान करते है जी हमारे लियर चुनौती है।उन्होंने कहा कि झारखंड से प्रत्येक वर्ष 33000बालिकाओं की तस्करी हो रहें है जो हम सभी के लिए गंभीर चुनौतियाँ है।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं से नशापान के विरुद्ध व्यापक जनजागरण चलाने का आव्हान भी किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या डॉ मीना मिश्रा ने कहा कि कार्तिक उरांव महाविद्यालय के छात्र एवं छत्राएँ नशापान के विरुद्ध घर – घर जागरण अभियान चलाएगी।उन्होंने कहा कि नशा के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए स्वयंसेवक पूरी तरह से तैयार रहने की अपील की।
संगोष्ठी को महाविद्यालय के उप प्रचार्य डॉ आर एन मिश्रा, डॉ बीरबल महतो,डॉ प्रमिला ,डॉ संगीता कुमारी, डॉ अनिल कुमार, प्रो नम्रता कुमारी, प्रो प्रीति कुमारी, प्रो सोनी, प्रो पुष्पा, प्रो चंदन केशरी, प्रो सीता कुमारी आदि शिक्षकों ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी के उपरांत नशापान के विरुद्ध उपस्थित छात्र , छत्राएँ एवं शिक्षकों को डॉ ब्रजेश कुमार ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नीरजा तिग्गा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो ललिता कुमारी ने किया।

Leave a Reply