Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

गुंजन कोचिंग सेण्टर कराटे क्लब में कराटे प्रशिक्षण शिविर व कराटे बेल्ट ग्रेडेशन प्रोग्राम संपन्न

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 30, 2022 ::  इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड की ओर से पांच दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसका आज कराटे बेल्ट टेस्ट के साथ संपन्न हुआ आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को गुंजन कोचिंग सेण्टर कराटे क्लब सेक्टर 2 धुरवा में इसका आयोजन किया गया | जिसमे धुरवा शाखा से 30 बच्चों ने इस बेल्ट ग्रेडिंग में भाग लिया था, यह कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई मोहम्मद इबरार कुरैशी के देख रेख में संपन्न हुई. बच्चो का बेल्ट टेस्ट लेने में सह-प्रशिक्षक हिमांशु कुमार का भी बहुत सहयोग रहा है. इस बेल्ट ग्रडेशन में 11 खिलाडी सफल हुए. जिसका नाम इस प्रकार नित्य सिंह राजपूत, धानु ननधिका, हन्ना मारिया जोबीन, ये वाइट से येलो बेल्ट के लिए, सेनापति ईशान, नितिन कुमार ये येलो से ऑरेंज बेल्ट के लिए, पियूष कुमार, अलीशा खलखो, सीमा बारला ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट के लिए नंदना रंजीत, नन्दितः रंजीत, सीमा बारला, अंशु कुमारी लोहरा ये सभी ग्रीन से पर्पल बेल्ट के लिए,

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अंशु कुमारी लोहरा, अलीशा खलखो, सीमा बारला, नित्य सिंह राजपूत शामिल है.

अतिथि ऋचा राज जी के हाथो बच्चो को सर्टिफिकेट व बेल्ट वितरण किया गया,

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कंचन कुमारी सिंह मौजूद थी!

यह जानकारी मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई मो० इबरार कुरैशी ने दी है.

Leave a Reply