Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

आपनजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की भव्य पूजा के आयोजन की तैयारी : कलश स्थापना 15 अक्टूबर को

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2023 ::

आपनजन दुर्गा पूजा समिति, विकास नगर,रोड नंबर-2, दुर्गा मंडप,हेसाग, हटिया के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी।
इस संबंध में समिति के सचिव जगत ज्योति राय ने बताया कि समिति द्वारा शारदीय दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है।
मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के लिए विशाल और आकर्षक पंडाल का निर्माण कार्य जारी है।
दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर समिति के सभी पदधारी और सदस्यगण सक्रियता से जुड़े हैं।
समिति के संरक्षक व जाने-माने समाजसेवी (वरिष्ठ अधिवक्ता) रमेश चंद्र सरकार, अध्यक्ष स्वप्न कांति चंद व कोषाध्यक्ष तपन चौधरी सहित अन्य गणमान्य दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

जगत ज्योति राय ने बताया कि कलश स्थापना 15 अक्टूबर (रविवार) को है। तत्पश्चात दैनिक अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा। महाषष्ठी का आयोजन शुक्रवार (20अक्टूबर) को देवी का कल्पारंभ, बोधन, आमंत्रण एवं अधिवास के साथ होगा।
वहीं, महासप्तमी महाअष्टमी और महानवमी क्रमशः शनिवार, रविवार और सोमवार को है।
उक्त तिथियों को पुष्पांजलि, चंडी पाठ, होम, भोग वितरण, संध्या आरती, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम निर्धारित समय पर होंगे। वहीं, मंगलवार (24 अक्टूबर) को विजया दशमी पूजा सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी एवं 9:30 बजे तक पुष्पांजलि, स्तोत्र पाठ व मांगलिक विसर्जन के बाद अपराजिता पूजा के साथ दुर्गोत्सव का समापन होगा। आपनजन दुर्गा पूजा समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में दुर्गोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply