रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 01, 2018 :: दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विभाग के प्राद्यापक प्रो राकेश सिन्हा ने रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग में आयोजित व्याखनमाला माला शृंखला के अंतर्गत कहा की, घना अँधेरा देख कर डरना नहीं चाहिए उन्होंने योग विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत योग क्रियाओ की तारीफ करते हुए कहा की यह प्रस्तुति उनके मन मस्तिष्क पर एक अमित छाप छोड़ दिया है ।
इससे पहले रांची विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो रमेश कुमार पांडेय ने कहा की योग विभाग के स्टूडेंट्स के हितो को देखते हुए विश्व विद्यालय फॉरेन लैंग्वेज विभाग की स्थापना करने जा रही है।
कार्यक्रम में योग प्राद्यापक डॉ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में २० स्टूडेंट्स ने योग प्रस्तुति दी | मंच संचालन सीमा सिंह ने किया।
Report and photo : Jagdish Singh