Ranchi university
Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मीडिया सेल ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी : कन्वेनर ने दी बधाई

राँची , झारखण्ड । फरवरी | 21, 2018 :: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मीडिया सेल ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी
एसोशियेशन आॅफ इन्डियन युनिवर्सिटिज़ की देख रेख और राँची युनिवर्सिटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुए 33वें इन्टर युनवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2018 कल समाप्त हुआ। इसमें देश भर से 87 युनिवर्सिटिज़ के प्रतिभागी, टीम मैनेजर्स तथा संगत कलाकारों की कुल संख्या 1426 रही। कुल 26 प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई।
इतने बड़े राष्ट्रीय आयोजन के कवरेज और पूरे भारतवर्ष में इसके प्रचार प्रसार के लिये रांची विश्वविद्यालय ने डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन के नेतृत्व में एक मीडिया सेल गठित की। इस टीम में कुल 25 लोग शामिल किए गये थे। इन 25 लोगों में 1 कन्वेनर, 5 डेस्क एडिटर, 16 संवाददाता और 4 फोटोग्राफर थे। सब ने मिल कर पूरे युवा महोत्सव को कवर किया और स्थानीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 500 से ज्यादा अखबारों और पत्र पत्रिकाओं में समाचार फीड किया। विभिन्न मीडिया घरानों में जिसे समुचित स्थान भी दिया गया।

Ranchi university
इस मीडिया सेल के सदस्य इस प्रकार हैं:
डाॅ॰ सुशील कुमार ‘अंकन’ कन्वेनर
डाॅ॰ अनुपमा कुमारी डेस्क एडिटर
श्री सुधीर कुमार डेस्क एडिटर
श्री संजय खंडेलवाल डेस्क एडिटर
डाॅ॰ ब्रजेश कुमार डेस्क एडिटर
डाॅ॰ पंकज कुमार डेस्क एडिटर
श्री निरंजन कुमार मुख्य फोटोग्राफर
श्री कुनाल विडियोग्राफर
श्री सुनील फोटोग्राफर
संवाददाता: सुप्रीति हेम्ब्रम, शगुफ्ता मुस्लिम, भारती राॅय, शंकरदयाल सिंह मुंडा, दीपिका बिरूआ, रत्ना ज्योति, सूरज लकड़ा, मिनी वर्मा, प्रीति कुमारी, नेहा तिवारी, सुबोध उराँव, रूची तिर्की, खुशबू कुमारी, गोपाल कुमार, ललित आदित्य, किरण कुमारी।
विशेष: इन 16 छात्र संवाददाताओं में 14 फिलाॅस्फी विभाग के विद्यार्थी हैं तथा एक जियोलाॅजी और एक आर्कियोलाॅजी विभाग के छात्र हैं। इन सभी को पत्रकारिता की ट्रेनिंग लगाातार तीन दिनों तक दी गई थी। अन्यथा संवाददाता छात्र छात्राएँ पत्रकारिता से सर्वथा अंजान थे। सभी ने अपनी पूरी उर्जा से काम किया।

Leave a Reply