जम्मू । दिसम्बर | 24, 2017 :: जम्मू, (जे एंड के) में आयोजित 63rd एस जी एफ आई नेशनल वुशु टूर्नामेंट 2017 -18 जो दिनांक 19- 23 दिसम्बर तक आयोजित की गई में झारखंड वुशु बालक टीम ने चार सिल्वर एवम तीन ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।
अंडर 19 कैटेगरी में मनीष बरला, आनंद कुमार,प्रणव कुमार सिंह ने सिल्वर पदक जीता वही दूसरी ओर अंडर 17 कैटेगरी में शाहबाज़ इस्लाम ने सिल्वर एवम रोहित कुजूर, राहुल डकाल,गौरव कुमार साहू ने कांस्य पदक जीता ।
झारखण्ड वुशु बालक टीम के अच्छे प्रदर्शन पर माननीय खेल मंत्री अमर कुमार बाऊरी, राहुल शर्मा, सचिव, पर्यटन , कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार, रणेन्द्र कुमार निदेशक खेल, संदीप कुमार दोराईबुरू, उप निदेशक (खेल), खेल एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार, वेद रत्न मोहन, अवर सचिव
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग एवं वुशु कोच दीपक गोप, शैलेंद्र दुबे सहित झारखंड वुशु संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।