Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर सम्भव सहयोग कर रही : महिलाए अपनी शक्ति पहचाने : सरोजिनी लकड़ा ( खेल निदेशक )

राँची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 17, 2022 :: आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग प्रारंभ हो गयी ।लीग के उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोजिनी लकड़ा खेल निदेशक झारखंड सरकारं सहित विशिष्ट अतिथि श्री रामकुमार जी – एडिशनल डायरेक्टर स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ,सुरेंद्र प्रसाद साई बास्केटबॉल कोच, श्री पी दास आर्चरी कोच ,श्री सुहेल अहमद सी ई ओ वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,श्री मनीष कककर वाईस प्रेसिडेंट वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया,उदय साहू,सोपान काटके,श्री डी कौंडिया,डॉ कविता सिंह ,श्री चंचल भट्टाचार्य ,प्रतियोगिता का उद्घाटन दिप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होने खिलाड़ियों के पदक जीतने की कामना की ।उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर सम्भव सहयोग कर रही है।उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रामकुमार जी एडिशनल डायरेक्टर साई ने खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की।आज हुए उद्घाटन समारोह के अवसर पर वुशु के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको मोहित कर लिया।इस अवसर पर रिदमिक योग का भी प्रदर्शन किया गया।
इस लीग में राजस्थान, बिहार,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट ,गुजरात,छत्तीसगढ़ और मेजबान झारखंड के 700 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे है।इस लीग का ऑनलाइन लाइव प्रशारण खेलो इंडिया के चैनल पर भी किया जा रहा है।
लीग के उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्वागत भाषण शिवेंद्र दुबे और डॉ कविता सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन चंचल भट्टाचार्य ने किया।मंच संचालन अमरेन्द्र दत्त ने किया।

Leave a Reply