रांची, झारखण्ड | जनवरी | 30, 2019 :: एचईसी सेक्टर टू धुर्वा में 108 कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन के सांयकालीन दीप प्रज्वलित यज्ञ कार्यक्रम में गायत्री मंत्र उच्चारण कर 3000 हजार दीप प्रज्वलित किए गए, जिसमें श्री विनय जायसवाल जी ने दीप प्रज्वलित यज्ञ में भाग लिए, साथ में उन्हें शांतिकुंज प्रतिनिधि ने चंदन तिलक एवं गायत्री मंत्र चादर प्रदान कर स्वागत किया।
