झारखण्ड

झारखण्ड :: निबंध एवं लघु कथा लेखन प्रतियोगिता :: प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2017.

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 25, 2017 :: 14 सितंबर 2017 को हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं लघु कथा लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । 8 सितंबर 2017 तक ही प्रविष्टि प्राप्त किये जायेंगे। कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती निधि खरे ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीमती खरे ने बताया कि निबंध लेखन का विषय है — “वस्तु एवं सेवा कर : एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र” तथा इसके विजेता को 10 हजार ₹ दिए जाएंगे।

“शिक्षा एवं समाज से जुड़े कोई विषय पर” लघु कथा लेखन की प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इसके विजेता को 5 हजार ₹ दिए जाएंगे।

श्रीमती निधि खरे ने कहा कि दोनो ही प्रतियोगिता कि प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2017 है।

प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विशेष जानकारी विभागीय वेबसाईट dopjharkhand.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। प्रतिभागी अपने लेखन की प्रविष्टियाँ dopjharkhand@gmai.com पर अथवा उपसचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड मंत्रालय,प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, राँची-834004 पर भेज सकते हैं।

प्रधान सचिव ने बताया कि 8340488876 तथा 7979077022 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply