Breaking News Latest News

जेसीआई राँची की महिला विंग ने बाँटे सैनिटेरी नपकिंस

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 15, 2019 :: जेसीआई राँची जो की एक सामाजिक संस्था है उनकी महिला विंग हर वर्ष सामाजिक कार्य करती आयी है । इस वर्ष भी उन्होंने अपने सामाजिक कार्य कांके रोड में इस्तिथ आदिवासी गिरल स्कूल में प्रो नाइन सैनिटेरी नपकिंस बाट कर किया । महिलाओं ने वहाँ जा कर वहाँ के बच्चों को सैनिटेरी नपीकिंस की अवस्यकता ओर महत्व बताया । महिला विंग की अध्यक्ष जेसीरेट दीपा बंका ने बच्चों को बताया की सैनिटेरी नपकिंस का उपयोग से हम महिलाएँ कई तरह के बीमारियों से बचते है ओर हम स्वस्थ रहते है ।
इस कार्यक्रम में महिला विंग की अद्यक्ष दीपा बंका के साथ कंचन माहेश्वरी , श्वेता माहेश्वरी , जुली अग्रवाल , पायल जैन ओर नम्रता जैन भी उपस्तिथ थी ।

Leave a Reply