Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची ने गौशाला को भेंट की कुट्टी कटिंग मशीन

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर |  30, 2024 ::

30 दिसंबर 2024, सोमवार को जेसीआई राँची ने हरमू रोड स्थित राँची गौशाला में कुट्टी कटिंग मशीन भेंट कर गौ माता की सेवा की एवं उन्हें गुड, हरी सब्ज़ी, रोटी खिलाया एवं पक्षी को दाना दिया और पुण्य के भागी बना।

इस अवसर पर जेसीआई राँची के अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी ने कहा गौ माता की सेवा करना बहुत सौभाग्य की बात है और सभी युवाओं को गौ सेवा के कार्य में जुट राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के संचालक अमन पोद्दार, दीपक पटेल एवं रविकांत समोता के साथ साथ संस्था के सचिव जेसी मयंक अग्रवाल, अनिल बजाज, रोहित जैन, अंकित अग्रवाल, सुगम सरावगी, चिराग गोयल के अलावा जेसीआई राँची के अन्य सदस्य उपस्थित थे

 

Leave a Reply