रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 24, 2021 :: दिनांक 26/12/2021 से 29/12/2021 तक 33वी राष्ट्रीय सीनियर कॉर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम पोलो ग्राउंड पटियाला पंजाब में आयोजित हो रही हैं जिसके लिए आज झारखंड कॉर्फबॉल टीम रांची रेलवे स्टेशन से पटियाला पंजाब के लिए रवाना हुई यह जानकारी झारखण्ड कॉर्फबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश प्रसाद ने दी l
टीम इस प्रकार है- अमन चौरसिया, आकाश कुमार महतो, पंकज जोसेफ बिंघा, तनुज रोशन एक्का, सन्नी कुमार महतो, संदीप साहू, अनीश कुमार साहू, गौतम कुमार गुप्ता, महोम्द अनुदुल्ला शाहिद, रेशमा कुजूर, निशी कुमारी, प्रेरणा एंजल, स्वाति प्रभा, रीना लिंडा सामिल हैं