राँची, झारखण्ड । जनवरी | 07, 2018 :: रविवार दिनांक 7 जनवरी 2018 को गुरु गोविंद सिंह स्कूल, कमड़े में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सिंह होमियो हॉल की तरफ से एक निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया |
जिसमें शहर के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हरजीत सिंह की ओर से लगभग 300 मरीजों की निशुल्क जांच की गई| इसके साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया |
कैंप में मरीजों की जांच के अलावा एक योग जागरूकता कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें लाजवंत कौर, जगदीश सिंह, अमृतपाल सिंह, अमनप्रीत सिंह ने मरीजों को योगा के आसनों के द्वारा स्वस्थ रहने की विधि बताई |