Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

गुरु नानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा के लिए रवाना

राँची, झारखण्ड ।  जून | 18, 2018 :: गुरु नानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालु आज सोमवार,18 जून की शाम को उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा के लिए रवाना हुए.

दोपहर 3.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी एवं सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जत्था के नेतृवकर्ता मनीष मिढ़ा एवं पवनजीत खत्री समेत सभी सदस्यों को माला पहनाकर गुरुद्वारा साहिब,कृष्णा नगर कॉलोनी से विदा किया एवं सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी.

गुरु नानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालु गुरु धामो के दर्शन के लिये शाम 4.30 बजे गरीब रथ ट्रैन द्वारा राँची रेलवे स्टेशन से रवाना हुए.19 जून को जत्था तीन ए.सी डीलक्स बसों द्वारा दिल्ली के सभी गुरुद्वारों के दर्शन कर ऋषिकेश होते हुए 21 जून को गोबिंदघाट पहुँचेगा. 22 जून को 1.5 दिन की कठिन चढ़ाई करने के बाद यह जत्था 23 जून को श्री हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा जी के दर्शन करेगा. श्री हेमकुण्ड साहिब जी के दर्शन करने के बाद जत्था श्री पौंटा साहिब एवं श्री आनंदपुर साहिब होते हुए 28 जून की सुबह दिल्ली पहुंचेगा तथा इसी दिन शाम 7.30 बजे सभी 62 श्रद्धालु यात्री हवाई मार्ग द्वारा रात 9.30 बजे रांची वापस पहुंचेंगे. गुरु नानक सेवक जत्था की यह यात्रा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 प्रकाश उत्सव को समर्पित है जो कि 2019 में है.11 दिनों की इस तीर्थ यात्रा में सभी श्रद्धालु यात्रा के दौरान काली टीशर्ट में एवं हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा के दौरान सफेद टीशर्ट में रहेंगे.

यात्रा के लिए रवाना हुए जत्थे में सुभाष मिढा,आशु मिढ़ा, नवीन मिढा, ईशान काठपाल, रवि मिढा, हरजीत बेदी, ज्ञान मादन पोतरा,भूषण मुंजाल, गुँजन पपनेजा, निखिल गिरधर, कौशिक अरोड़ा, रजत मुंजाल, श्रवण डॉवरा, बॉबी खत्री, रोहित खत्री, तपन दुआ, कमल मुंजाल, समीर सिंह, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, चंदन मुंजाल, अमित मुंजाल, मुकेश मुंजाल, रवि मुंजाल, प्रवीण मुंजाल, भरत गाबा, संजीव कुक्कड़, नीरज सरदाना, मयूर मुंजाल, रमेश तेहरी, मोहित गिरधर, उमेश मुंजाल, लक्ष्मण अरोड़ा एवं अमित गिरधर समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply