रांची, झारखण्ड | अगस्त | 16, 2021 :: जेसीआई रांची ने रविवार 15 अगस्त को लाबेद गाँव में बच्चों और गाँव के निवासियों के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह ज्ञात है कि संस्था ने 13 साल पहले लाबेद गांव को गोद लिया था।
संगठन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने रांची के सभी नागरिकों को देश के 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई । श्री गौरव अग्रवाल ने गाँव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी का जिक्र करते हुए देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं.’
जेसी गौरव अग्रवाल ने कहा कि लबेद गांव में संस्था की ओर से एक स्कूल का निर्माण किया गया है जिसमें 45 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। हर साल संगठन के सदस्य गाँव में चिकित्सा शिविर, सर्दियों में ऊनी कपड़ों का वितरण जैसे अन्य कार्य करते हैं। मौके पर १०० से भी अधिक अर्जुन के पेड़ लगाए गए और साथ ही साथ २०० से भी ज्यादा पुनीत आहार लोगो के बीच वितरित किया गया . मौके पर उपस्थित बच्चों के किताबें, मिठाइयां और अध्ययन सामग्री बांटी गई।
संस्था की ओर से लाबेद गांव के सरपंच मगहिया उरांव, ग्राम प्रधान इटवा मुंडा, विद्यालय के शिक्षक संजय उरांव, समाजसेवी बेंजामिन लिंडा को सम्मानित किया गया।
संगठन के पूर्व अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, मनीष रामसीसरिया, राकेश जैन , अमित खोवाल, सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशांत मोदी और सदस्य संजय शर्मा, गौरव माहेश्वरी, रॉबिन गुप्ता, विनय मंत्री, प्रवीण अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विभोर अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे।महिला विंग की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी,सचिव शीतल शर्मा , सौम्या अग्रवाल , पायल अग्रवाल , रेनू गारोडिया, रूचि अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे।
जे.सी प्रवीण अग्रवाल , जे.सी अंकित अग्रवाल और जेसीरेट सौम्या अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।