Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने लोहरदगा और धनबाद से उतारे अपने प्रत्याशी

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 23, 2024 ::

रांची प्रेस क्लब में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 2 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई, जिसमें लोहरदगा से पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं एक दशक से आदिवासी मूलवासी के हक़ और अधिकार के लिए लड़ रहे अर्जुन टोप्पो को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है और धनबाद लोकसभा से डॉ परवेज़ नय्यर को प्रत्याशी बनाया गया है. डॉ परवेज़ नय्यर एक दशक से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में समाज में मेहनत कर रहे हैं और बदलाव की राजनीति पर विश्वास करते हैं,
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड में एक दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख ईसाई, शोषित वंचित समाज को राजनीतिक विकल्प देने के लिए और उनको हक और अधिकार दिलाने के लिए से संघर्षरत है, पिछले एक दशक से भीम और 1 साल से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने झारखंड के उन मुद्दों पर उठाया है जिन मिद्दो को राजनैतिक पार्टियां उठाने से डरती हैं और, उन्होंने आगे बताया कि झारखंड में मुसलमानो की जनसंख्या 16% और दलितों की जनसंख्या 12.5% है, पर किसी भी मुसलमानो को पिछले 3 लोकसभा चुनाव में केंद्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों ने प्रत्याशी नहीं बनाया, और केवल एक आरक्षित सीट पर दलित को प्रत्याशी बनाया जाता है, आदिवासी के 5 आरक्षित सीट होने के बाद भी जो आदिवासी प्रतिनिधि चुन कर लोकसभा पहुँचते है वह भी अपनी पार्टी की ग़ुलामी और विचारधारा के कारण आदिवासी समाज के असल मुद्दों को उठा नहीं पाते हैं,

आज के प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, आसपा प्रदेश मुख्य महासचिव मदुसुदन कुमार, प्रदेश सचिव नसीम साज़, प्रदेश महासचिव शरीफ खान, राँची भीम आर्मी ज़िला अध्य्क्ष लक्ष्मण बौद्ध, आसपा लोहरदगा ज़िला अध्य्क्ष सरफराज अंसारी, जमशेदपुर युवा अध्यक्ष मज़हर खान, युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीकी, जमशेदपुर कोषाध्यक्ष दिलशाद खान, सराईकेला ज़िला प्रभारी इम्तियाजुद्दीन और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply