Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

जैन मुनि पुलकित कुमार को पीएचडी (डॉक्टरेट) की डिग्री प्राप्त

दिल्ली  | दिसम्बर  | 26, 2020 :: अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के करकमलों से सन 1995 में दीक्षित मुनि पुलकित कुमार जी को जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) लाडनूं (राज. )के जैन विद्या एवं तुलनात्मक धर्म तथा दर्शन विभाग से भारतीय दर्शन में अपरिग्रह की अवधारणा एक अध्ययन इस विषय पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई है। मुनि श्री के शोध निर्देशक डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी थे । श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञा एवं आशीर्वाद से मुनि श्री ने सन 2016 में पीएचडी की पढ़ाई प्रारंभ की और सन 2020 में पूर्ण हुई है । ज्ञातव्य है कि  डॉ.मुनि पुलकित कुमार जी तेरापंथ धर्म संघ के शासनस्तंभ मंत्री मुनि सुमेरमल जी स्वामी की सेवा में निरंतर 21 वर्ष तक रहे हैं । उन के सानिध्य में 32 जैन आगमों का तथा अन्य भारतीय दर्शनों का गहन अध्ययन किया । मुनि जी की लेखन ,गायन तथा पठन-पाठन में विशेष रूचि है । मुनि श्री का जन्मस्थान लोणार (महा.) है उनकी मातोश्री भी तेरापंथ धर्म संघ में साध्वी सोमश्री जी के रूप में दीक्षित हैं । इसी वर्ष मुनि श्री पुलकित कुमार जी को दीक्षा के 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं।

Leave a Reply