Breaking News Latest News खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

छठे विश्व योग दिवस के दिवस पर बहावलपुरी पंजाबी समाज के सदस्यों ने ऑनलाइन योगाभ्यास किया

रांची , झारखण्ड | जून | 21, 2020 :: आज 21 जून,रविवार को बहावलपुरी पंजाबी समाज के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने मोरहाबादी मैदान में सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक ऑनलाइन योगाभ्यास किया एवं साइकलिंग की.इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे.योग में विभिन्न योग आसन,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार एवं योग निद्रा का अभ्यास किया गया.आज के योग कार्यक्रम में डॉ सतीश मिढ़ा,मोहन लाल थरेजा,मनोहर लाल मिढ़ा,अंचल किंगर,ललित किंगर,कवलजीत मिढ़ा,मुकेश बजाज,विजय किंगर,अशोक काठपाल, देवराज मनुजा,कमलेश मिढ़ा,सविता किंगर,ज्योति मिढ़ा,किरण गेरा समेत अन्य शामिल हुए.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर योग कक्षाएं आयोजित की जाती हैं और लॉक डाउन में पिछले ढाई महीने से रोजाना सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक लगातार ऑनलाइन योग किया जा रहा है साथ ही जानकारी दी कि संस्था द्वारा चीनी एप्प ज़ूम का बहिष्कार करते हुए पिछले तीन दिनों से ज़ूम एप्प की बजाय गूगल मीट एप्प के माध्यम से योग अभ्यास किया जा रहा है.

Leave a Reply