Breaking News Latest News झारखण्ड

शास्त्री मार्केट, मेन रोड में मां भगवती का जागरण

 

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 29, 2019 :: शास्त्री मार्केट,मेन रोड में सुबह 10:30 बजे से मां भगवती का जागरण (चौकी) हुआ.
शास्त्री मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मां भगवती के जागरण की शुरुआत में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पंडित ज्ञानदेव ने यजमान  रविचंद्र विरमानी (सपत्नीक) की उपस्थिति में पूजा अर्चना की एवं मां की ज्योत  प्रज्वलित की.हरिचंद किंगर ने गणेश वंदना गाकर  कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात श्री दुर्गा जागरण मंडली,रातू रोड के केसर पपनेजा,पवन मनुजा,चंदन सरदाना,मोहित गखड़ एवं रौनक मिढ़ा ने ” मैया का चोला लाल लाल लाल……….” एवं ” राम जी की सेना चली………….” तथा ” जे मैं हुंदा दातिए मोर तेरे बागाँ दा…………..” जैसे अनेक भजन गायन कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.प्रभु से प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई. समाप्ति पर एसोसिएशन द्वारा विशाल भंडारा चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की.
इस मौके पर विरमानी परिवार की ओर से शास्त्री मार्केट के लिए एक पीने के ठंडे पानी की मशीन उपलब्ध कराई गई.
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी किशोर पपनेजा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों शास्त्री मार्केट दुकानदार एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत किया गया.एसोसिएशन द्वारा  प्रत्येक वर्ष एक बार शास्त्री मार्किट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश एवं एक बार मां भगवती का जागरण(चौकी) कराने का निर्णय लिया गया है.
आज के  कार्यक्रम को सफल बनाने में रविचंद विरमानी,कंवलजीत मिड्ढा,रंजीत गुप्ता,किशोरी पपनेजा,कमल चौधरी,मोहित गेरा,हरजीत सिंह स्विंकी,गुरमीत सिंह छाबड़ा,जितेंद्र मुंजाल,गुरमीत सिंह बग्गा,आशीष दुआ,गौरव किंगर,राहुल मिढ़ा,मनीष मुंजाल और सुमित मुंजाल की विशेष भूमिका रही.

Leave a Reply