Breaking News

बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं रॉटरी क्लब ऑफ रांची द्वारा 5 मई, रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 28, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं रॉटरी क्लब ऑफ रांची द्वारा 5 मई, रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा
चिकित्सा शिविर को लेकर आज सुबह 10:00 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में बहावलपुरी पंजाबी समाज की एक बैठक बुलाई गई जिसमें रॉटरी क्लब ऑफ़ राँची के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शिविर आयोजित करने का फैसला लिया गया एवं इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.संस्था के   मीडिया प्रभारी  नरेश पपनेजा ने बताया कि यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 5 मई, रविवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक  लगाया जाएगा  जिसमें स्त्री रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह, शल्य चिकित्सा, दन्त रोग, इ.एन.टी, शिशु रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग,चर्म रोग, हड्डी रोग, प्लास्टिक सर्जरी, पैथोलॉजी, नेत्र रोग एवं कैंसर रोग के शहर के जाने माने एवं प्रख्यात विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे.
इसके साथ ही शिविर में इ.सी.जी, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप की मुफ्त जाँच की जाएगी एवं सम्बंधित दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध होंगी.
इसके अलावा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा. इस शिविर में आयुष्मान कार्ड शिविर भी लगाया जाएगा.
विवेकानंद हॉस्पिटल एवं राज हॉस्पिटल शिविर में सहयोग करेंगे.
बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश मिढ़ा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय किंगर ने किया.बैठक में डा. सतीश मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,विजय किंगर,अमरजीत बेदी,ललित किंगर, सोनु पपनेजा समेत अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply