राची, झारखण्ड | जून | 21, 2024 ::
राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सह आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक जयप्रकाश रजक ने योग दिवस पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया तत्पश्चात वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक डॉ अरविन्द कुमार के सहयोग से योग अभ्यास प्रोटोकॉल के अनुरूप उपस्थित लोगों को सामूहिक प्रार्थना, वार्म अप, बॉडी रोटेशन, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को योग का महत्व बताते हुए अपने जीवन शैली में इसे अपने का आह्वान किया। उन्होंने कहा योग भारतीय बौद्धिक परम्परा का वह सम्पदा है जिसे पृथ्वी के हर हिस्से में उत्साह के साथ अपनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा ने भी संबोधित किया। सभी ने योग को शारीरिक , मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति का उपकरण बताया तथा सामाजिक समरसता का सबसे कारगर और सुलभ तरीका कहा । इनके अतिरिक्त महाविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ ए एन सहदेव, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, वर्सर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो ,एनसीसी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ अवध बिहारी महतो ,सुमंती तिर्की समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनुभव चक्रवर्ती द्वारा किया गया।