रांची , झारखण्ड | मई | 04, 2020 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज ने लॉकडाउन में बोर हो रहे बच्चों के लिए कोरोना वायरस से लड़ने की सीख पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता ‘आवर अर्थ एंड द पैंडमिक कोविड 19’ और निरोग रहने के लिए रोजाना ‘योग क्लासेस’ का सोशल मीडिया के माध्यम से किया आयोजन.
बहावलपुरी पंजाबी समाज ने राँची शहर के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया ताकि एक तो उनका मन लगा रहे,बोर न हों और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता भी पैदा हो.
यह प्रतियोगिता व्हाट्सएप के जरिए कराई गई.जिसमे समाज के कुल 52 बच्चों ने भाग लिया.इन बच्चों ने अपना हुनर दिखाते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई और पुरस्कार भी जीता.
3-5 आयु वर्ग में जानसी असीजा,
6-8 आयु वर्ग में तेजस मल्होत्रा और
9-12 आयु वर्ग में नमन घई ने
प्रथम पुरस्कार हासिल किया.
जाशवी गिरधर,
तृषा खत्री,
जानसी तलेजा,
कबीर मुंजाल,
शिवम सिडाना,
श्यामा पपनेजा,
वेदांत जसूजा एवं
जागृत मुंजाल ने
द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीता.
निर्णायक मंडली में महिला समिति की
रवि नागपाल,
ज्योति मिढ़ा एवं
कंचन सुखीजा शामिल थी.
दूसरी ओर समाज के लोगों को स्वस्थ एवं निरोग रखने के लिए रोजाना शाम को ज़ूम एप्प के माध्यम से योग क्लासेस चलाई जा रही हैं.
योग प्रशिक्षण डॉ सतीश मिढ़ा द्वारा दिया जा रहा है.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा एक हजार मास्क का भी वितरण किया गया है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी की दुकानों के बाहर एक एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे भी बनाए गए हैं.
संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने जानकारी दी कि मोहल्ले में कहीं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ना हो इसके लिए सुखदेव नगर थाना की टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है और रोजाना गश्त की जा रही है.