Breaking News Latest News झारखण्ड

रेडियो ऑरेंज / रेडियो धमाल और भूटानी इंफ़्रा के सौजन्य से इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का अयोजन दो से दस अप्रैल 2023 तक मोराबादी ग्राउंड मे

रांची, झारखण्ड  | मार्च  | 02, 2023 ::  रेडियो ऑरेंज द्वारा और भूटानी इंफ़्रा, के सहयोग से आगामी 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक स्थानिय मोराबादी ग्राउंड, नियर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में आयोजित ऑरेंज एक्सपो इंटरनैशनल ट्रेड फेयर रांची 2023 का विवरणिका लॉचिंग प्रेस क्लब में किया गया.

इस अवसर पर रेडियो ऑरेंज के नॅशनल बिजनेस हेड अजय मोकडे, रीजनल बिजनेस हेड प्रेरित चौहान, रीजनल प्रोग्रामिंग हेड निशांत कंकल, झारखण्ड और बिहार बिजनेस हेड अभिषेक श्रीवास्तव और आशी नेलसा इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के आशीष कुमार उपस्थित थे.

इस ट्रेड फेयर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय के करीब 150 स्टाल लगेंगे जिसमे भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्य के ऑटोमोबाइल , फर्नीचर्स, होम एप्लायंसेज, होम डेकॉर, होम एप्लायंसेज, बैंकिंग एंड फाइनेंस , इंटीरियर्स , बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स , हेंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम , एजुकेशन कंसल्टेंसी , इंडस्ट्रीज, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स , ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स , सैलून एंड स्पा , हेल्थ एंड फिटनेस इत्यादि के स्टाल लगेंगे , और साथ ही इसमें हमारे पड़ोसी मुल्क दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के निर्यातक अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे.

ऑरेंज एक्सपो इंटरनैशनल ट्रेड फेयर रांची 2023 का मुख्य उद्देश्य जनता को घरेलू उपयोगी उत्पाद व देश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही परिसर में उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना है। ऑरेंज एक्सपो इंटरनैशनल ट्रेड फेयर रांची 2023 में आमजन को फर्नीचर की विशाल श्रृंखला उपलब्ध, घर की साज सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे ।

रेडियो ऑरेंज और भूटानी इंफ़्रा का कार्य केवल व्यापार को प्रोत्साहन करना नहीं है बल्कि ग्राहकों व कारोबारी विजिटर्स को पर्याप्त सुविधा देने का भी काम करेगी ।

ट्रेड फेयर के दौरान लोग उत्पाद का अवलोकन व खरीदारी के अलावा लोक संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे, ट्रेड फेयर इस बार एयर कंडिशन्ड हॉल में रहेगा जहा आम जनता एयर कंडिशन्ड हॉल में शॉपिंग कर सकेंगे, निशुल्क पार्किंग सुविधा के साथ ट्रेड फेयर में करीब 9 (नौ) दिनों में 2 लाख लोगो की खरीदारी के लिए पहुंचने की उम्मीद है।
कोविड अनुरूप व्यवहारों के पालन के साथ इस ट्रेड फेयर में स्थानिये लोगो को ध्यान में रखते हुए विभिन राज्यों के फ़ूड स्टाल लगेंगे , ट्रेड फेयर में प्रतिदिन मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जायेगा ,ट्रेड फेयर में गेम शो फैशन शो, पेंटिंग कम्पटीशन, डांस और सिंगिंग कम्पटीशन रखा जायेगा, रोजाना लकी ड्रा के माध्यम से अनेक इनाम दिए जायेगे, उक्त बाते रेडियो ऑरेंज के नॅशनल बिजनेस हेड अजय मोकडे ने कही साथ ही ट्रेड फेयर का लुफ्त उठाने के लिए सभी को आंमत्रित किया। एंट्री फीस 20 रुपया है।

Leave a Reply