Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत थॉमस स्कूल धुर्वा मे इंटर हाउस कंपटीशन

राची, झारखण्ड | मई | 12, 2023 :: संत थॉमस स्कूल धुर्वा में इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने अपने हाउस के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

पहले चयन में रेड हाउस प्रथम स्थान पर रहा
ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर
और
येलो हाउस तृतीय स्थान पर
ग्रीन हाउस को सांत्वना पुरस्कार मिला

जबकि दूसरे चयन में
येलो हाउस को फर्स्ट
ब्लू हाउस को सेकंड प्राइस
ग्रीन हाउस को थर्ड प्राइस और
रेड हाउस को सांत्वना पुरस्कार

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर निसोनिग कोईरीग ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसकी सराहना की और साथ ही साथ बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की

संत थॉमस स्कूल की उप प्राचार्य श्रीमती सुसेन ओमेन ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया
मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एम ओ ओमेन मौजूद थे।

Leave a Reply