राची, झारखण्ड | जून | 19, 2024 ::
इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा रांची जिला 325 के तत्वाधान में प्रेसिडेंट माला श्रीवास्तव एवं सेक्रेटरी सोमा भादुड़ी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल डांगरा टोली में मारवाड़ी सम्मेलन मंच के सहयोग से रिक्शा वालों , ऑटो वालों, स्टूडेंट, गार्ड, दुकानदार आदि आने जाने वाले लगभग 200 से भी अधिक लोगों को भरपेट भोजन कराया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में क्लब की पी पी दीपा चौहान सेक्रेटरी सोमा भादुड़ी आई एस ओ अर्चना त्रिवेदी रिंकू बनर्जी कामिनी भारती आदि मौजूद थी।