Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

टीम हेल्प रांची की पहल :  चाचा का ठेला अब  कहलाएगा चाचा का खाना खजाना

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 12, 2021 ::  कोरोना के कहर से सड़क पर ठेला खोमचा लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले काफी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा । टीम हेल्प रांची ने ऐसे लोगों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए एक नई पहल “SA-SHAKT” की शुरुवात की। बरियातू रोड रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास ठेला लगाने वाले श्री कौशलेंद्र शर्मा उर्फ चाचा के ठेले के नवीकरण में जेसीआई रांची उड़ान ने आर्थिक सहायता की और ठेले के लिए सभी बर्तन नानी स्टील द्वारा उपलब्ध कराए गए । टीम हेल्प द्वारा सभी खाना पकाने की वस्तुओं के साथ व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी उपलब्ध कराई गई । 12 सितम्बर को इस ठेले का उद्घाटन टीम हेल्प रांची और जेसीआई रांची सदस्य द्वारा किया गया था। इसे आकर्षक बनाने के लिए सदस्यों द्वारा ठेले को डिजाइन किया गया और ठेले का नाम “चाचा का खाना खजाना” रखा, इस ठेले पर चाय-नाश्ता जैसे कचौरी, समोसा, पूरी-सब्जी की बिक्री होगी।
टीम हेल्प रांची के सदस्य हमेशा से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए ततपर तैयार रहते हैं ।टीम हेल्प रांची से श्री रवि ने बताया कि वे चाचा को बिक्री बढ़ाने और गुणवत्ता बनाए रखने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे।

Leave a Reply