Breaking News कैंपस

गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 27, 2019 :: कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित स्कूल प्रांगण में 26 जनवरी शनिवार को सुबह 9:30 बजे समारोह के मुख्य अतिथि अमरजीत गिरिधर एवं मनोहर लाल जसूजा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया.इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत के अलावा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.इस मौके पर बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार तथा शैक्षणिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षिका श्रीमती बेला रंजन ने किया.स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा बच्चों समेत  उपस्थित सभी लोगों को साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई.धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिवानी मेहता ने किया.

कार्यक्रम मे मोहनलाल अरोड़ा,जयराम दास मिढ़ा,सुंदर दास मिढ़ा,अर्जुन दास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,मनीष मिढ़ा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,रमेश गिरधर,सी.ए नीरज गखड़,जितेंद्र मुंजाल,उमेश मुंजाल,रौनक ग्रोवर,मनजीत कौर,गोविंद कौर,लक्ष्मी अरोड़ा,मनोहरी काठपाल समेत अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply