Inauguration of painting exhibition of the students trained by kalakriti
Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके

कलाकृति द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं के चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

Inauguration of painting exhibition of the students trained by kalakriti

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 24, 2020 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा एवं सांस्कृतिक निदेशालय के सहयोग से स्कालरशिप प्राप्त निर्धन एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्राओं द्वारा बनाई गयी पेंटिंग्स की चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय के सचिव श्री घेवर चंद नाहटा जी के द्वारा किया गया |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं द्वारा बनाई गयी 80 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है |
इस अवसर पर मुख्य अथिथि श्री नाहटा, ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुवे कहा की – कलाकृति द्वारा विगत 19 वर्षों से सैंकड़ो निर्धन और पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को निशुल्क चित्रकला की शिक्षा प्रदान कर रही है |
यहाँ से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं कला के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बखूबी संवर रही हैं |
संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बताया की कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स हर वर्ष पेंट योर फ्यूचर स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत 51 निर्धन प्रतिभावान छात्राओं का चयन कर उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनके प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है | साथ ही साथ संस्था के द्वारा बच्चों के द्वारा बने गयी कलाकृतियों को बाजार उपलब्ध करने एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध करने का भी काम कर रही है |
इस प्रदर्शनी में कक्षा 8 से 10 के छात्राओं द्वरा प्रसिक्षण अवधी के दौरान बनाई गयी चित्रों को प्रदर्शित किया गया है |
प्रदर्शनी में संम्मिलित होने वाले सभी छात्राओं को भी विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया |
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न माध्यमों और विषयों पर बनायीं गयी चित्रों को प्रदर्शित किया गया है जैसे, सोहराई पेंटिंग, प्राकृतिक दृश, काल्पनिक दृश्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ो, कृष्णा , जीव जंतु , पक्षी आदि का चित्रण किया गया है |

कार्यक्रम में विशिस्ट अथिथि के रूप में श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती काजल मुख़र्जी, कन्या पाठशाला की प्राचार्य श्रीमती शीला कुमारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गन एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थें |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की छात्राओं का बहोत योगदान रहा जिसमे रुक्सार, सुमन, रानी, शालू, काजल, कोमल, नजमा , सना, सोनिया आदि का सहयोग रहा|

Leave a Reply