राची, झारखण्ड | मई | 27, 2024 ::
यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी एवम् स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया यह समर कैंप 27 मई से 2 जून तक चलेगा जिसका समय प्रातः 6:30 बजे से 7:15 बजे तक है । इस समर कैंप में सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राए भाग ले सकते है।
समर कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
समर कैंप का उदघाटन यूनियन क्लब के सचिव सेतांका सेन, स्पोर्टस योगा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव शुशांता भट्टा के द्वारा किया गया ।
इस कैंप का संचालन सुजित कुमार एवम् राहुल पोद्दार के द्वारा किया जा रहा है।