Breaking News Latest News झारखण्ड

मिढास हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विवेकानंद हेल्थ सेन्टर का शुभारंभ, 23 सितंबर को रातू रोड, श्री कृष्ण नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) में

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 21, 2018 :: विवेकानंद हेल्थ सेन्टर का शुभारंभ,रविवार 23 सितंबर को रातू रोड,श्री कृष्ण नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) में होगा.

मिढास हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित इस केंद्र में डॉ0 मिनाली मिढ़ा की त्वचा केंद्र की दूसरी इकाई भी होगी.यहाँ सभी तरह के चर्म रोगों का निदान होगा तथा बालों के रोग जैसे बालों का झड़ना इत्यादि का निदान होगा एवं चेहरे की सुंदरता व लावण्य बनाये रखने के लिए कई आधुनिक उपकरण व तकनीकों का उपयोग होगा.

विवेकानंद हेल्थ सेन्टर में विवेकानंद डेंटल सेन्टर की दूसरी इकाई को भी स्थापित किया जा रहा है जिसका संचालन डॉ0 अमर कुमार गुप्ता करेंगे.इसमें दांत के सभी प्रकार के रोगों का इलाज़ होगा,अन्य सुविधाएं जो विवेकानंद हेल्थ सेन्टर  में उपलब्ध होंगी उनमे सी टी स्कैन,एक्स-रे,अल्ट्रासोनोग्राफी,ई.सी.जी.,पैथोलॉजी,इको कार्डियोग्राफी शामिल हैं.सेन्टर में मास्टर हेल्थ चेकअप तथा विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की उपलब्धता भी होगी.यह जानकारी मिढास हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ0 सतीश मिढ़ा ने दी.

Leave a Reply