Expo
Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

एक्सपो उत्सव 2018 के कार्यालय का उद्घाटन

Expo

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 05, 2018 :: एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने जानकारी दी की प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यालय में एक्सपो की बेहतरी के लिए एकत्रित होकर योजना बनायेंगे . श्री जैन ने बताया की एक्सपो में 300 से भी ज्यादा स्टाल लगेंगे और अब तक 70% स्टाल की बुकिंग हो भी चुकी है .

5 से 9 अक्टूबर तक होने वाले इस एक्सपो में अफगानिस्तान के ड्राई-फ्रूट और केसर से लेकर टर्की की चमचमाती डेकोरेटिव लाइट तक मिलेगी . ऑटोमोबाइल के भी सभी बड़े ब्रांड के स्टाल लग रहे है .

महिला उद्यमियों के लिए अलग से पिंक हेन्गेर भी बनाया जा रहा है.

इस साल एंट्री कूपन का शुल्क मात्र 10 रू रखा गया है जिसमे सभी कूपन धारक को रांची शहर के प्रसिद्ध 40 प्रतिष्ठान एवं रेस्तरां के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे .

एक्सपो को बिलकुल नए रूप में पेश करने की तय्यारी की जा रही है और साज-सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है.

कार्यालय उद्घाटन में दीपक अगरवाल, सिद्धार्थ जैसवाल, अभिनव मंत्री, पंकज साबू, निखिल मोदी, गौरव अगरवाल, विक्रम चौधरी, अमित खोवाल, राकेश जैन, सुशिल केडिया, रोहित जैन, रोबिन गुप्ता, विवेक मोदी, नारायण मुरारका, प्रभाष जैन, शिवी तनेजा आदि मौजूद थे.

Leave a Reply