रांची , झारखण्ड | मार्च | 15, 2019 :: इंटरनेशलन एसोसियेशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त रूप से संचालित लेवल -1 कोचिंग कोर्स का शुभारम्भ बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया।इस 12 दिवसीय कोर्स ( 15 मार्च से 26 मार्च 2019 ) में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 24 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इन 24 प्रतिभागियों में कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर कुछ राष्टीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है। इस आयोजन को सफलापूर्वक संपन करने हेतु एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा लेक्चरर के रूप में मलेशिया के कोच सिमोन लो और भारत से जी.के.पिल्लई को नियुक्त किया गया है।
इस आयोजन की संपूर्ण देखरेख झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसियेशन द्वारा की जा रही है।
आज मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित गेस्ट हाउस में इस कोर्स का विधिवत उदघाटन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जे एस एस एस पी एस के कमांडर विक्रांत मलहन,पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह जे एस एस पी एस की एल एम सी मेंबर श्रीमती पुष्पा हस्सा, झारखण्ड ओलंपिक एससिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शिवेंद्र दुबे,झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसियेशन के सचिव श्री सी०डी० सिंह, एथलेटिक्स कोचअरविंद कुमार, कोच शशांक भूषण सिंह, अग्नू ओरांव इत्यादि मौजूद थे ।
उपस्थित अतिथियों ने कोर्स के सफलता की कामना की।