Breaking News Latest News झारखण्ड

आर्ट आॅफ लिविंग झारखण्ड द्वारा संचालित निःशुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ

रांĺची, झारखण्ड ।  मई | 27, 2018 :: आर्ट आॅफ लिविंग झारखण्ड द्वारा संचालित निःशुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ प्रथम, तल्ला, राज्य योग केन्द्र, ईस्ट जेल रोड, राँची में किया गया। इसमें लोगों ने अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्राप्त की। उनके विभिन्न समस्याओं के संबंध में परामर्श प्राप्त किया।
आज के शिविर में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। एक इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र द्वारा अपने स्मरण शक्ति कुशाग्र करने तथा आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। वरिष्ठ दंपतियों द्वारा स्वस्थ्य जीवन जीने में योग, प्रणायम एवं ध्यान के प्रभाव को जानने में दिलचस्पी पाई गई।
आज के परामर्श शिविर में पी. एन. सिंह, श्रीमति अनुराधा सिंह, श्रीमति शबनम सिंह, इंदिरा सिंह एवं सुमिता राय मुख्य परामर्शदात्री थे। यह शिविर प्रत्येक रविवार को प्रातः 07ः00 बजे से 10ः00 बजे तक प्रथम, तल्ला, राज्य योग केन्द्र, ईस्ट जेल रोड, राँची में होगा। संपर्क सूत्रः 8580321622
यह जानकारी झारखण्ड एपेक्स के अध्यक्ष विमल किशोर सिन्हा ने दी।

Leave a Reply