Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

बढ़ती गर्मी देखते हुए स्कूल, कॉलेज की समय सारिणी में बदलाव किया जाए : ओम वर्मा

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 20, 2024 ::

अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार सहित शिक्षा सचिव से मांग किया है की सभी जिलों में अत्यधिक बढ़ती गर्मी, हिट वेव की चेतावनी, लू के प्रकोप को देखते हुए तुरंत ही राज्य के स्कूल एवं कॉलेज की समय सारणी में बदलाव तथा जरूरत एवं अत्यधिक गर्मी , लू की स्तिथि आने पर स्कूल, कॉलेज को बंद किया जाए जिससे की इस बढ़ती गर्मी से छात्रों को राहत मिल पाए । चुकी अभी वर्तमान स्थिति गर्मी से राहत की नही दिखाई दे रही है। आए दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ती हुई नजर आ रही है और मौसम विभाग ने भी इस गर्मी, हिट वेव, लू में धूप में ज्यादा समय तक नहीं रहने का आग्रह किया गया है ।
अतः आजसू छात्र हित में मांग की करती है की इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द ही इस पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply