Breaking News Latest News आलेख़ ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

इतिहास में आज :: स्वामी शिवानन्द सरस्वती का जन्म ( 8 सितम्बर )

 

 

इतिहास में आज :: स्वामी शिवानन्द सरस्वती का जन्म ( 8 सितम्बर )

स्वामी शिवानन्द सरस्वती (१८८७-१९६३) वेदान्त के महान आचार्य और सनातन धर्म के विख्यात नेता थे। उनका जन्म तमिल नाडु में हुआ पर संन्यास के पश्चात उन्होंने जीवन ऋषिकेश में व्यतीत किया।

स्वामी शिवानन्द का जन्म अप्यायार दीक्षित वंश में 8 सितम्वर 1887 को तमिलनाडु के पट्टामड्डई ग्राम में हुआ था।

उन्होने बचपन में ही वेदान्त की अध्ययन और अभ्यास किया। इसके वाद उन्होने चिकित्साविज्ञान का अध्ययन किया। तत्पश्चात उन्होने मलाया में डाक्टर के रूप में लोगों की सेवा की। सन् 1924 में चिकित्सा सेवा का त्याग करने के पश्चात ऋषिकेष में बस गये और कठिन आध्यात्मिक साधना की।

सन् 1932 में उन्होने शिवानन्दाश्रम और 1936 में दिव्य जीवन संघकी स्थापना की। अध्यात्म, दर्शन और योग पर उन्होने लगभग 300 पुस्तकों की रचना की। 14 जुलाई 1963 को वे महासमाधि लाभ किये।

ख्यातिलब्ध शिष्य

(1) स्वामी सत्यानंद सरस्वती,
बिहार योग विद्यालय मुंगेर
(2) स्वामी चिन्मयानंद ,
चिन्मय मिशन
(3) स्वामी चिदानंद जी महाराज,
दिव्य जीवन संघ,ऋषिकेश
(4) स्वामी ज्योतिर्मयानंद,
अमेरिका
(4) स्वामी कृष्णानंद,
ऋषिकेश
इनके अलावा भारत के महान वैज्ञानिक और भूत-पूर्व राष्ट्रपति ” डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम भी शामिल हैं।
ये सब विभूतियाँ अपने-अपने क्षेत्र में महान आदर्श स्थापित करते चले गए।
इनमें से स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने तो योग के क्षेत्र में एक नवीन ” अंतर्राष्ट्रीय योग सेतु ” का ही निर्माण कर दिए,जिस पर पूरा विश्व आज आत्मविश्वास के साथ स्वास्थ्य और आनंद की प्राप्ति हेतु कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply